मोतिहारी में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा जारी अनशन शुक्रवार की शाम समाप्त हो गया।
ये अनशन हरसिद्धि प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय पंवरिया टोला के शिक्षक अभय सिंह के आत्महत्या मामले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर किया गया था।
एसडीओ सदर प्रियरंजन राज के सकारात्मक आश्वासन पर अनशन को समाप्त किया गया।आपको बता दें कि परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के सदस्य और शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार से कचहरी चौक पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे थे।
एसडीओ ने कहा है कि शिक्षक आत्महत्या मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी को पत्र लिखा गया है। इस दौरान अनशनकारियों ने कहा था कि जब तक हमारी मांगें। पूरी नहीं होती हैं, तब तक हमारा अनशन जारी रहेगा।
हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा डीपीओ स्थापना रूपढ़ कुमार सिंह ने अनशन स्थल पर जाकर सभी बिंदुओं पर शिक्षकों से बात की। इसके बाद पदाधिकारी मांग पत्र के साथ विमर्श के लिए जिलाधिकारी से मिलने रवाना हो गए।
संघ के जिला संयोजक अनिल कुमार सिंह का कहना है कि प्रशासनिक शिथिलता के कारण शिक्षक अभय सिंह आत्महत्या मामले के आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
संघ का कहना है कि हमारी अन्य समस्याओं के प्रति शिक्षा विभाग उदासीन है। सभी बातें जायज है। जब तक इन्हें पूरा नहीं किया जाता है, हम अनशन पर डटे रहेंगे।
इस बीच अनशन स्थल पर पहुंचकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित सिंह रैकवार एवं महामंत्री डॉ. अजय कुमार सिंह ने आदोलन को अपना समर्थन दिया।
युवा प्रकोष्ट की टीम ने कहा की अगर प्रशासन शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो हमारा संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।
0 टिप्पणियाँ: