मंगलवार, 4 सितंबर 2018

बाइक पर सवार अपराधियो ने :शिक्षक को मारी गोली


कल लगभग अपराह्न 04:00 बजे रा.प्रा.वि. धोबिनी सुगौली के शिक्षक श्री संजीव कुमार को अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने रामनगर-बेतिया पथ में बैकुंठवा माता स्थान से दक्षिण  गोली मार दी,और उनका बैग लेकर फरार हो गए।

चिकित्सकों ने उन्हें बेतिया रेफर कर दिया है। पुलिस गंभीरतापूर्वक मामले की जाँच कर रही है। शिक्षक सिगड़ी बहुअरी के रहने वाले हैं।उनकी पत्नी भी रामनगर के मधुबनी में शिक्षिका हैं। 

इस घटना से इलाके के आस पास के लोग काफी भयभीत हो गए है लोगो का कहना है कि अपराधी फिर से निडर हो कर घटना को अंजाम दे रहे है।


सरकार ने समय रहते इन पर लगाम न लगा पाई तो बिहार फिर से अपराधियो का अड्डा बन जायेगा और लोग अंधेरे के साये में जिंदगी जीने को मजबूर हो जाएंगे।

बिहार राज्य पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) ने इस घटना की कड़ी निन्दा की है। 


0 टिप्पणियाँ: