सोमवार, 10 सितंबर 2018

डीएलएड और बीएड ट्रेंनिग ले रहे शिक्षको में वरीयता को लेकर फसा पेच



टीचर ट्रेनिंग के अलग-अलग कोर्स को पूरा करने की निर्धारित अवधि को लेकर पेच फंस गया है।

प्रारंभिक विद्यालयों केकक्षा छह से आठ के शिक्षकों के लिए

चल रहे डीएलएड और बीएड कोर्स में जूनियर और सीनियर बनने का पेच फंसा है। 


जैसा कि आप सभी जानते है कि  सत्र 17-19 के लिए बड़ी संख्या में अनट्रेड शिक्षक डीएलएड और बीएड कोर्स कर रहे हैं।

आपको बता दे कि पेच डीएलएड कोर्स को मार्च 2019 से पहले  खत्म करने को लेकर फसा है।जिससे  बीएड के प्रशिक्षु शिक्षकों में इसे लेकर काफी आक्रोश है।


शिक्षकों के आक्रोश को देखते हुए तुर्की टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य ने शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक शिक्षा विभाग से इस बारे में मार्गदर्शन मांगा है।

,

आपको बता दे कि टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड सत्र 17-19 के कोर्स को पूरा करने का निर्धारित समय जून 2019 तक है, वहीं डीएलएड सत्र 17-19 के लिए मार्च 2019 से पहले खत्म करने का आदेश जारी किया गया है।


अब बीएड कर रहे  शिक्षको को ये चिंता सता रही है कि अगर डीएलएड कोर्स पहले खत्म कर दिया गया तो बीएड वाले जूनियर हो जाएंगे और डीएलएड वाले सीनियर बस इसी बात को लेकर पेच फसा हुवा है ।

सूत्रों से पता चला है कि शिक्षक न्यायालय की तरफ अपना रुख करने का मन बना रहे है।



0 टिप्पणियाँ: