सोमवार, 3 सितंबर 2018

शिक्षको के एरियर भुगतान के लिए विभाग ने मांगी बीईओ से सूची।






सिवान जिले के सभी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में पदस्थापित नियोजितशि क्षकों को एरियर की राशि देने के लिए तैयारी की जा रही है। 


इसके लिए स्थापना के डीपीओ अमरेन्द्र कुमार मिश्र ने सभी बीईओ से एरियर की राशि के लिए सूची मांगी है।

डीपीओ ने कहा है कि अगर समय पर सूची नहीं मिली तो यह मान लिया जाएगा कि वहां पर एरियर की राशि बकाया नहीं है।



इधर प्रखंडों से सूची आने के बाद डीपीओ कार्यालय में इसे समेकित
किया जाएगा। इसके बाद सर्व शिक्षा से डिमांड की जाएगी। 

इधर डीपीओ के निर्देश के आलोक में सिवान के बीईओ ने भी सभी हेडमास्टरों से एरियर की राशि के लिए सूची मांगी है। 

साथ ही कहा है कि वह प्रपत्र सीआरसीसी के माध्यम से ही देंगे
कोई भी पेपर किसी भी हालत में दूसरे सीआरसीसी को नहीं देने को कहा गया है। 

सभी हेडमास्टर व शिक्षकों को बीईओ ने यह भी निर्देश दिया है
कि अगर एक सप्ताह के अंदर एरियर से संबंधित सूची नहीं दी जाती है, तो यह माना जाएगा कि कोई राशि बकाया नहीं है। साथ ही इसकी सारी जिम्मेवारी हेडमास्टरों की होगी। 


बीईओ ने यह भी कहा है कि हेडमास्टर बैंक से प्राप्त वेतन व एरियर की राशि का मिलान कर लेंगे साथ ही शिक्षकों से फिक्सेशन की भी कॉपी लेकर देखेंगे कि उसमें कोई खामी तो नहीं है। 


अगर कोई खामी होगा तो उसमें सुधार करा लेंगे वहीं सीआरसीसी
से इंक्रीमेंट अपटूडेट करा कर जमा करने का भी निर्देश हेडमास्टरों को दिया गया है।




0 टिप्पणियाँ: