शनिवार, 29 सितंबर 2018

कभी भी स्कूल में ये काम करके न जाए ।जानिए जब डीएम ने पकड़ा तो क्या हुवा



सरकारी कार्यालयों में किसी अधिकारी व कर्मी को पान व गुटखा के साथ ही तंबाकू का सेवन नहीं करना है।यह बात जानते हुए भी अनजान बने रहे प्रधान शिक्षक शिवशंकर कुमार को पान चबाना महंगा पड़ गया।

उन्हें गुरुवार को पान चबाते खुद डीएम ने पकड़ा डीएम ने उक्त प्रधान को डांट लगायी और पांच सौ रुपया आर्थिक दंड भी.



दरअसल,डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह प्रखंड के भ्रमण पर आये थे, इसी दौरान उन्होंने विभिन्न स्कूलों का भी औचक निरीक्षण कियामवि, टिकौली के निरीक्षण के क्रम में प्रधान श्री कुमार पान चबाते मिले।

वहीं, 10 में पांच शिक्षक व शिक्षिका  अश्वनी कुमार, शत्रुघ्न मंडल,शकुंतला कुमारी,रेखा कुमारी व मो अलत स्कूल से नदारद मिले डीएम ने बीडीओ को उक्त शिक्षक व शिक्षिका को निलंबित करने का आदेश दिया. डीएम डॉ सिंह को हैरानी तब हुई जब नामांकित 783 में से मात्र 130 बच्चों को मौजूद पाया. मवि, गंगवारा व खरपट्टी के साथ ही डीएम ने रामदौन उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया।



हर घर जल नल की जानकारी ली डीएम डॉ सिंह ने टिकौली के वार्ड नंबर-चार एवं खरपट्टी के वार्ड नंबर नौ में हर घर जल नल योजना का जायजा लेने के साथ ही लोगों से भी जानकारी ली. इसकी पुष्टि बीडीओ सरोज बैठा ने की है. मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार, बीडीओ सरोज बैठा एवं थानाध्यक्ष गोरख राम भी मौजूद थे।


0 टिप्पणियाँ: