बुधवार, 19 सितंबर 2018

आज होगा नियोजित शिक्षकों के भाग्य का फैसला।आज की सुनवाई से जुड़ी कुछ बाते



आज दिनांक 19.09.2018 व बुधवार को लगभग समय 11:30बजे पूर्वहान से कोर्ट नंबर :11में आइटम नंबर:1की सुनवाई प्रारंभ होगी ।आज कोर्ट में पूरे दिन सुनवाई चलेगी।

कोर्ट में पूरे 14 केशो को लिस्ट किया गया है जिसमे नियोजित शिक्षकों का केश एक नंबर पर है और सभी केशो की सुनवाई होने के बाद समान काम समान बेतन की सुनवाई होगी।

केंद्र सरकार की ओर से अटर्नी जरनल के०के०वेणुगोपाल बहस करेंगे।बिहार सरकार और केंद्र सरकार जितने भी चाले चलनी थी ओ चल चुकी है जो बचा रह गया है ओ आज अटर्नी जनरल पुरो करेंगे।


बिहार सरकार और केंद्र सरकार ने न्यायालय को गलत तथ्य देकर हमेशा नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन नहीं देने हेतु दिग्भर्मित करने का हर सम्भव प्रयास किया है।


आप सभी को ज्ञात होगा कि केंद्र और राज्य सरकार के अधिवक्ता के द्वारा कुतर्क और गलत तथ्यों को नियोजित शिक्षकों के अधिवक्ता पी०चितम्बरम,सिंधवी जी,रंजीत कुमार,कपिल सिब्बल इत्यादि के द्वारा पूर्ण रूपेण खण्डन कर सार्थक तर्क देकर साक्ष्य सहित कोर्ट में प्रस्तुत कर जज साहब को संतुष्ट कर सफल हो चुके है ।



वर्तमान् समय में कोर्ट में नियोजित शिक्षकों के प्रति सकारात्मक रुख देखा जा रहा है।अर्थात समान काम समान वेतन का पारित आदेश हाई कोर्ट पर कोई प्रश्न चिन्ह अब तक में नहीं उठा है।


आप् सभी एकता में धैर्यपूर्वक रहें और अपने -अपने ईष्ट देवताओं से प्रार्थना करें कि आज दिनांक19.09.2018को अंतिम बहस हो और समान काम समान वेतन की हाई कोर्ट के पारित आदेश को सुप्रीम कोर्ट बरकार का आदेश पारित करें।


0 टिप्पणियाँ: