नई दिल्ली सुप्रिमकोर्ट
आज कोर्ट की सुनवाई देर से शुरू हुई और जल्दी खत्म भी हो गयी।यानी आज कोर्ट 1 बजे तक ही चला।
कोर्ट में आज कुछ वकीलों की बहस खत्म होने के बाद अटर्नी जनरल ने बोलना शुरू किया।
अटर्नी जनरल ने कोर्ट को बताया कि वेतन मान देना राज्य का काम है केंद्र सिर्फ अपना हिस्सा देगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सिर्फ ssa मद की राशि निर्गत करेगी।
अटर्नी जनरल ने कोर्ट को बताया कि शिक्षकों की बहाली और वेतन राज्य का आंतरिक विषय है और इस पर राज्य सरकार ही विचार करेगी।
यानी कुल मिलाकर वेणुगोपाल जी ने सारा ठीकरा राज्यसरकार के सिर फोड़ दिया।
वेणुगोपाल जी ने कोर्ट की वित्तीय राशि के बारे में कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार किस मद में कितना राशि देती है राज्य सरकार को।
आपको बता दे कि अब केस में औपचारिकता बाकी रह गया है बिहार सरकार और नियोजित के बीच मे अब समान कार्य समान वेतन मिलना तय है।
सूत्रों का कहना है वेणुगोपाल जी के हावभाव और बातों से ये साफ पता चलता है राज्य सरकार केश हार चुकी है और जज साहब शिक्षको के हित में निर्णय देंगे इसका भी आभास इन्हें हो गया है।
जज के सकारात्मक रुख को देखकर शिक्षको ने खुशी जाहिर की है हालाकि आज की सुनवाई का कोई मतलब निकलर नहीं आया लेकिन इतना जरूर पता चल गया कि शिक्षक जीत से बस एक कदम दूर है।
आपको बता दे कि जज साहब ने समान काम समान वेतन मामले में आज सुनवाई स्थगित करते हुए अगली सुनवाई की तिथि 11 सितम्बर घोषित कर दिया।
0 टिप्पणियाँ: