पूरा देश में शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है. इस दिन स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को ग्रीटिंग कार्ड और गिफ्ट्स देते हैं।
स्टूडेंट्स अपने-अपने तरीके से शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान को प्रकट करते हैं।
स्कूलों और कॉलेजों में Teacher's Day Celebration की तैयारी 5 सितंबर से कुछ दिन पहले ही शुरू हो जाती हैं। देश ही नहीं दुनिया भर में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है और इसे 5 सितंबर को ही क्यों सेलिब्रेट करते हैं. हम में से आज भी कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें शिक्षक दिवस के बारे में नहीं पता है. ऐसे में आज हम आपको टीचर्स डे के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं.
शिक्षक दिवस का इतिहास

राधाकृष्णनऑक्सफर्ड विश्वविद्यालय में 1936 से 1952 तक अध्यापक रहे। कलकत्ता विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले जॉर्ज पंचम कॉलेज के प्रोफेसर के रूप में 1937 से 1941 तक कार्य किया। 1946 में युनेस्को में भारतीय प्रतिनिधि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
5 सितंबर को शिक्षक दिवस बनाए जाने की कहानी यह है कि भारत का राष्ट्रपति होने के बाद उनके कुछ दोस्तों और शिष्यों ने उनसे उनका जन्मदिन मनाने की अनुमति देने के लिए कहा। इस पर उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन का जश्न मनाने की बजाय, 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो मुझे गर्व महसूस होगा।
तब से उनके जन्मदिन को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। हर देश में शिक्षक दिवस अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है। जैसे- चीन में ये 10 सितंबर को मनाया जाता है। वहीं पाकिस्तान में 5 अक्टूबर को टीचर्स डे मनाया जाता है।
HAPPY TEACHERS DAY
HAPPY TEACHERS DAY
0 टिप्पणियाँ: