भभुआ.
पांच सितंबर शिक्षक दिवसके अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित करने की सरकारी योजना का शिक्षकसं घ द्वारा बहिष्कार किए जाने को लेकर जिला शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के सम्मानित करने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
आपको बता दे कि शिक्षक दिवस पर शिक्षको ने काला बिल्ला लगा कर अपना विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया था।पांच सितंबर को जिले में शिक्षकों को सम्मानित करने के कार्यक्रम को शिक्षक संघ के विरोध के कारण रद्द कर दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षक संघ पटना द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक तरफ सरकार समान काम के लिए समान वेतन को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश का अवहेलना कर रही तो दूसरी तरफ शिक्षकों को सम्मानित करने का खेल चल कर शिक्षक समुदाय को दो भागों में बांटने की राजनीति कर रही है।
इसी बात को लेकर पांच सितंबर को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले समारोह को रद्द करना पड़ा है।
आपको बात दे कि जिले के विभिन्न कोटि के विद्यालयों के 21 शिक्षकों को सम्मानित करने की योजना बनायी गयी थी।
इन शिक्षकों का चयन शिक्षा जगत में उनके बेहतर प्रदर्शन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के अध्यक्षता में गठित चयन समिति के अनुशंसा पर किया गया था।
लेकिनशनिवार को शिक्षक संघ के विरोधी बयान के बाद अब भभुआ के जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर कामती द्वारा शिक्षकों के सम्मानित करने की योजना को रद्द कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ: