शनिवार, 1 सितंबर 2018

शिक्षक 5 सितंबर के करेंगे बहिष्कार।शिक्षको का हल्लाबोल


पटना

राज्य के लाखोंशिक्षक पांच सितम्बर को कालाबिल्ला लगायेंगे और उस दिन शिक्षकदिवस पर होने वाले सरकारी समारोहों का बहिष्कार करेंगे। 

इसमें नियोजित शिक्षकों के साथ ही पुराने वेतनमान वाले शिक्षक भी होंगे।यह फैसला बिहार माध्यमिकशिक्षक संघ ने किया है। दरअसल पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस है। नियोजित शिक्षकों को समान काम का समान वेतन मामले  की अगली सुनवाई  भी सर्वोच्च न्यायालय में पांच सितंबर को ही है ।

उस दिन होने सर्वोच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई में सरकार की ओर से अटर्नी जेनरल खड़ा होने वाले हैं।

इसके मद्देनजर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने यह निर्णय लिया है कि केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में सभी कोटि के शिक्षक पांच सितंबर शिक्षक दिवस) को काला बिल्ला लगा कर सरकारी समारोहों का बहिष्कार करेंगे।


संगठन के अध्यक्ष व विधान पार्षद केदारनाथ पाण्डेय एवं महासचिव शत्रुधन प्रसाद सिंह का कहना है कि जहाँ सरकार 5 सितंबर को शिक्षको को सम्मानित करेगी वही 5 सितम्बर को सुप्रिमकोर्ट में अटर्नी जनरल से बहस करवा के शिक्षको को अपमानित करने की कोशिश करेगी भी करेगी जो बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है।


0 टिप्पणियाँ: