शुक्रवार, 21 सितंबर 2018

आंगनवाड़ी सेविकाओं को 18 हजार मानदेय।क्या सरकार देगी


बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जिले
की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने अपनी मांगों को लेकर शहर के गांधी मैदान से आक्रोश पूर्ण रैली निकाली।जो शहर के मुख्य रास्तों से होते हुए समाहरणालय पहुंची उसके बाद दानी बिगहा बस स्टैंड में पहुंच कर धरना में बैठ गयी।

 प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष शांति देवी व जिला मंत्री डेजी ने संयुक्त रूप से कियाइस सेविका-सहायिका ने नारेबाजी करते हुए कहा कि तीन हजार में दम नहीं ,18 हजार से कम नहीं मानदेय नहीं वेतनमान चाहिए आदि नारे लगाये।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, पिछले कई वर्षों से 15 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हूं, लेकिन सरकार अन्याय कर रही
है।

गोवा,तेलंगाना, दिल्ली, मध्यप्रदेश की तरह बिहार में भी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को मानदेय व अन्य सुविधा उपलब्ध करायी जाये नहीं तो 28 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास
का घेराव किया जायेगा. यदि इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होती है तो पांच दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी।

प्रदर्शन में रविंद्र कुमार सिंह, उपेंद्र नाथ शर्मा,रंजीत कुमार,
सूर्यदेव पांडेयदेवबली सिंहमीना कुमारी, सविता यादवमुनी देवी छाया कुमारीमंजू कुमारीप्रमिला कुमारी सहित हजारों लोग शामिल थे.


0 टिप्पणियाँ: