रविवार, 9 सितंबर 2018

11 सितंबर की सुनवाई टली।शिक्षको के लिए बुरी खबर





आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के इस सप्ताह के गुरुवार तक
 का केस का  लिस्ट अपडेट हो चुका है। परंतु नियोजित शिक्षको के केश को अभी तक लिस्टिंग नहीं किया गया है।


यानी कि 11 सितंबर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट मे समान काम - समान वेतन केस की सुनवाई की संभावना बहुत कम दिख रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मंगलवार को ललित साहब 10:30 AM पर कोर्ट नंबर 05 मे रहेंगे । पुनः 2:00 PM से कोर्ट नंबर 04 मे रहेंगे । ऐसी स्थिति मे सुनवाई होने की संभावना बहुत कम है ।

आपको बता दे कि की जज ललित साहब और सापरे साहब मंगलवार को अलग अलग बेंच में रहेंगे जिसके कारण समान काम समान वेतन की सुनवाई टल सकती है।



बहरहाल सोमवार को शिक्षको के  वकील केस की सुनवाई हो इसको लेकर न्यायालय के समक्ष अपना प्रयास करेंगे और अंतिम रूप से सूचना सोमवार को ही दी जा सकेगी।


            

0 टिप्पणियाँ: