शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

इसी महीने आएगा NIOS का रिजल्ट। शिक्षकों की गलती के कारण रुका है रिजल्ट



आपको बता दे कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान द्वारा सेवारत अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्स यानी डीएलएड कराया जा रहा है।

देशभर में 12 लाख से ज्यादा डीएलएड का प्रशिक्षण ले रहे हैं. बिहार में भी 2 लाख 69 हजार अनट्रेड शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं. प्रशिक्षण लेनेवाले शिक्षक मिडिल और प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत हैं।

एनआईओएस के चेयरमेन सीवी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2017-19 के पहले समेस्टर का रिजल्ट बनकर तैयार है।
आपको बता दे कि इस परीक्षा में लगभग 75 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए हैं.।

डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन यानि डीएलएड़ का रिजल्ट 20 अगस्त तक जारी होगा।

शर्मा जी ने बताया कि 31 मार्च 2019 तक डीएलएड कोर्स पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

रिजल्ट में हुए विलंब के सवाल पर शर्मा जी ने कहा कि - अभ्यर्थियों की गलती की वजह से रिजल्ट में देरी हुई है।उन्होंने बताया कि ओएमआर भरने में अभ्यर्थियों ने गलतियां की थी जिसके कारण डी.एलएड की परीक्षा की कॉपियों की जांच कम्प्यूटर की बजाय मैनुअल हुई हैं।

उन्होंने बताया कि हमारी पूरी कोशिश है कि रिजल्ट ससमय जारी किया जाये।



1 टिप्पणी: