बुधवार, 22 अगस्त 2018

प्रधानाध्यापक पर गिरी गाज बच्चो से MDM का समान ढुलवाने पर।


पचरुखी प्रखंड के राजकीय मिडिल स्कूल गम्हरिया के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार से बीईओ ने शो कॉज किया।

बीईओ ने एक अखबार में छपी खबर व तस्वीर को देखने के बाद शो कॉज किया किया है।

बीईओ ने रविवार होने की वजह से हेडमास्टर को मोबाइल से ही इस
मामले की रिपोर्ट तलब की है। उनसे पूछा गया कि क्यो एमडीएम के समान की खरीददारी व ढुलाई बच्चो से कराई गई है।

इधर स्थापना के डीपीओ अमरेन्द्र कमार मिश्र ने कहा कि इस मामले में वे भी शो कॉज करेंगे। विभाग का कहना है कि बच्चों से मिड डे मील का समान की खरीदारी कराना व उसे ढुलवाना गलत है।

वीडियो देखें

इधर मिडिल स्कूल गम्हरिया में बच्चों से एमडीएम के समान की खरीदारी कराई जा रही थी तबी  दैनिक भास्कर की रिपोर्टर के द्वारा बच्चो का फोटो खिंच लिया गया।

उसके बाद प्रधानाचार्य से पूछा गया कि क्या बच्चो से खरीददारी
कराने का कोई सरकारी नियम ।

बीईओ ने बताया कि प्रधानाध्यापक को शोकॉज कर दिया है जवाब आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

2 टिप्‍पणियां: