बुधवार, 22 अगस्त 2018

रसोईया ने शिक्षिका के ऊपर डाला गर्म दाल।लड़ाकू रसोईया


फुलकाहा थाना बाजार स्थित मध्य विद्यालय नबावगंज में सोमवार को मध्याह्न भोजन का वीडियो बना रही सहायक शिक्षिका दीप्ति कुमारी पर रसोईया रीता कुमारी ने गर्म दाल फेंककर जख्मी कर दिया।

पीड़ित शिक्षिका का इलाज फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। घटना के संदर्भ में पीड़ित शिक्षिका दीप्ति कुमारी का कहना है कि रसोइया द्वारा बनाए जा रहे दाल की गुणवत्ता घटिया होने के चलते रसोईया को  सचेत किया गया।

उसके नहीं मानने पर वीडीयो बनाकर विभाग में शिकायत करने की बात कही तो आक्रोशित होकर रसोईया ने गर्म दाल उसके ऊपर फेंक दिया।


घटना के बाद विद्यालय परिसर में अफरातफरी सी मच गई। इस दौरान जिसने भी रसोइया को समझाने बुझाने की कोशिश की सभी के साथ उसने गाली गलौज किया। जिस वक्त घटना घटी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता माला अपने  कार्यालय में काम कर रही थी।

बताया जा रहा है कि विडियो बनाए जाने को लेकर रसोईया नाराज हो गयी और उसे ये कदम उठा लिया।

0 टिप्पणियाँ: