शनिवार, 11 अगस्त 2018

स्कूलो के निरीक्षण में विभाग को मिली बहुत सारी खामियां



वेगुसराय जिले के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति ठीक-ठाक नहीं है।इसका खुलासा जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सौपे गये जिले के कुल 13 विद्यालयों के निरीक्षण
रिपोर्ट से हुई है।

आपक को बता दे कि शिक्षा विभाग के निदेशक के निर्देश पर उक्त सभी 13 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था।13 प्राथमिक-माध्यमिक विद्यालयों के निरीक्षण में सभी विद्यालयों में कुल नामांकित छात्र छात्राओं की संख्या 8709 है, वहीं उपस्थित छात्र-छात्राओं की संख्या मात्र 5052 ही मिला है।

विद्यालय से 40 प्रतिशत बच्चों की अनुपस्थिति प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक चिंता का विषय है।

जैसा कि आप जानते है कि 45 बच्चों पर एक शिक्षक को पदस्थापित किया गया है लेकिन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर निर्देशित छात्र शिक्षक अनुपात में पूर्व से सुधार तो की गयी
है परंतु अब भी सही अनुपात में शिक्षक पदस्थापित नहीं हैं।

निरीक्षित 13 विद्यालयों के कुल नामांकित छात्र -छात्राओं की संख्या 8709 हैं, वहीं उन निरीक्षित 13 विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की संख्या 193 हैं।

बिहार सरकार बच्चों को ड्रेस के लिए खर्च भी कर रही है. अभिभावकों में जागरूकता का अभाव होने से ड्रेस कोड
के अनुपालन में कमी देखी जा रही है।

13 विद्यालयों में 10 विद्यालयों में बच्चों के ड्रेस पहनकर पहुंचे मिले वहीं 03 विद्यालयों में बच्चे समुचित रूप से ड्रेस में नहीं पाये गये। 

हालांकि ड्रेस के अनुपालन में पूर्व से सुधार नजर आ रही है, वहीं इन विद्यालयों में प्रार्थना सत्र चलने व सही समय पर घंटी बजने में भी विभाग ने कमी पायी।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेशा अनुसार 13 विद्यालयो की जाँच की गई और उसकी रिपोर्ट शिक्षा निदेशक को भेजी गई है।


0 टिप्पणियाँ: