रविवार, 5 अगस्त 2018

स्कूली बच्चियों को मिलेगा 54100 रुपए । मुख्यमंत्री ने किया घोषणा





मुख्यमंत्री ने घोषणा कि है कि बच्ची के जन्म लेने पर सरकार 2 हजार रुपए उसके परिजन के खाते में जमा करेगी।एक साल बाद आधार से लिंक करने पर एक हजार रुपए और दो वर्ष के बाद पूर्ण टीकाकरण होने पर 2 हजार रुपए संबधित बच्ची के परिजनों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे।

योजना का लाभ दो बच्चियों को ही मिलेगा।पोशाक योजना के तहत
दूसरी कक्षा की छात्राओं की राशि को 406 से बढ़ाकर 600 रुपए
कर दिया गया है। तीसरी से पांचवीं कक्षा के  लिए पोशाक राशि 500 से बढ़ाकर700 रुपए, छठी से आठवीं कक्षा के लिए 600 से बढ़ाकर 400 रुपए कर दिया है।

बिहार शताब्दी पोशाक योजनांतर्गत 1000 रुपए से बढ़ाकर राशि को 1500 रुपए कर दिया गया है।

किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत सैनेटरी नैपकिन के लिए 150 की बजाए 300 रुपए मिलेंगे।

इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 10 हजार रुपए और स्नातक
पास विवाहित या अविवाहित लड़कियों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।

इस तरह बच्ची के जन्म लेने से स्नातक को पढ़ाई करने तक राज्य सरकार उसे 54,100 रुपए देगी।



0 टिप्पणियाँ: