पटना
राज्य में 452 प्राइमरी-मिडिल स्कूलों पर बुधवार को फिर
इंस्पेक्शन की गाज गिरी इन सभी स्कूलों में एक-एक अफसर इंस्पेक्शन के लिए प्रार्थना की घंटी बजने के पंद्रह मिनट पहले ही पहुंच चुके थे।
इंस्पेक्शन पर पहुंचे सभी 452 अफसर छुट्टी की घंटी बजने के बाद ही स्कूलों से बाहर निकले दिन भर चले इंस्पेक्शन के बाद शाम से ही शिक्षा विभाग केई-मेल पर इंस्पेक्शन रिपोर्ट आने
शुरू हो गये थे।
आपको बता दे कि इंस्पेक्शन रिपोर्ट में कई मामले उजागर
हुए हैं मसलन जितने बच्चे नामांकित हैं, उससे काफी कम स्कूल आ रहे हैं ।
शिक्षक बिना सूचना के ड्यूटी गायब पाये गये हैं।ऐसे भी शिक्षक हैं, जो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की कसौटी पर खरे नहीं उतरे हैं ।
हालांकि, शिक्षा विभाग के संबंधित आधिकारियों ने बताया कि इंस्पेक्शन रिपोर्ट आ ही रहे है । उसके बाद उसे कम्पायल कर बताया जाएगा।
इंस्पेक्शन के दायरे में आये सभी 452 प्राइमरी और मिडिल
स्कूल राज्य के सभी 38 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के हैं ।स्कूलों का इंस्पेक्शन करने वाले अधिकारियों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) स्तर तक के अधिकारी शामिल थे ।
स्कूलों में प्रार्थना की घंटी से पंद्रह मिनट पहले ही पहुंचे अफसरों ने शिक्षकों के आने का समय नोट किया।
0 टिप्पणियाँ: