जैसा कि आप सभी जानते है कि बिहार के शिक्षको का समान काम समान वेतन का केश अब आखिरी पड़ाव पर है।
और इसी बीच खबर मिल रही है कि 28 अगस्त की सुनवाई की तारिख को आगे बढाने की मांग की जा रही है केंद्र सरकार द्वारा।
अधिवक्ता गौरव कुमार ने बताया कि भारत सरकार के अटार्नी जेनरल वेणु गोपाल साहब ने कोर्ट में 28, 29 एवं 30 अगस्त को अपना पक्ष रखने में असमर्थता जताया है ।
केंद्र सरकार के अटर्नी जनरल समय का आभव बता कर न्यायालय से अगले माह 04,05 या 06 सितम्बर को पक्ष रखने हेतू समय मांगा है ।
सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है कि बिहार सरकार ने सभी कैवियटरो को बुलाया है ताकि आपस में कम्प्रमाइज कर लिया जाय तो इस तरह की खबर में कही से भी कोई सत्यता नहीं है ।
आनंद कौशल जी बातचीत का वीडियो
https://youtu.be/lIE2rxKsXiA in
हर हाल में हमलोग की जीत होगी।
जवाब देंहटाएं