गुरुवार, 16 अगस्त 2018

16 अगस्त की तैयारी पूरी।सिब्बल जी देंगे मुँह तोड़ जवाब।नहीं लड़ेंगे दूसरा केश।



जैसा कि आप जानते है कि कपिल सिब्बल साहब ने 14 अगस्त की सुनवाई में बिहार सरकार के वकीलों के द्वारा समान काम समान वेतन की राह में सबसे बड़ी बाधा वित्तीय भार संबंधी दलीलों का भंडा फोड़ कर दिया है।

संगठन ने बताया कि 16 अगस्त को होने वाली सुनवाई को लेकर वित्तीय अड़चनों के साथ- साथ RTE -  NCTE, पंचायती राज संस्थान से नियोजन सहित सरकारी वकीलों के द्वारा पेश किये गये विभिन्न अड़चनों एवं दलीलों को

ख़ारिज कराने हेतु कल दिनांक 15 अगस्त की संध्या में माननीय सिब्बल जी के साथ अधिवक्ता नीरज शेखर, अनिमेष कुमार सिंह, मुरारी प्रताप, सुमित कुमार जैसे दिग्गज अधिवक्ताओं ने घंटों विचार विमर्श किया।



मौके पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू, कोषाध्यक्ष अनवार करीम, जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह भी मौजूद थे।

ब्रीफिंग के बाद कपिल सिब्बल जी ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट में बिहार के नियोजित शिक्षकों के समान काम समान वेतन के केश जबतक चलेगा, तबतक मैं अन्य मामलों का केश नहीं लड़ूंगा।



सिब्बल जी ने बताया कि सरकार के वकीलों ने झूठे आँकड़ों एवं झूठे दलीलों से समान काम समान वेतन को उलझाने का प्रयास किया है।


परन्तु हम सरकार के हरेक दलील को ध्वस्त करते हुए समान काम समान वेतन का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इस हेतु  सभी साक्ष्य तैयार है। शिक्षकों की जीत सुनिश्चित होगी।

0 टिप्पणियाँ: