बुधवार, 18 जुलाई 2018

SCERT डीएलएड परीक्षा अक्टूबर महीने में होगी शुरू






कृपया करके हमारे इस पेज को FOLLOW जरुर करे | FOLLOW का लिंक बगल में है


जैसा कि आप सभी जानते है कि डीएलएड का कोर्स खत्म होने के बाद बहुत लंबे समय तक सरकार ने कोई परीक्षा नहीं ली।

जिसके खिलाफ TET/STET अनट्रेंड अभ्यार्थी संघ ने हाइकोर्ट में केश भी किया था।

आपको बता दे कि कोर्ट के आदेश पर सरकार ने डीएलएड परीक्षा के लिए तीन सदस्यीय कमिटी के गठन किया था जो इस पर रिपोर्ट तैयार कर रही थी।

16/07/18 को प्रशिक्षण परीक्षा हेतु एक बैठक का आयोजन किया जिसमें कमिटी ने अपने रिपोर्ट को पेश किया।जिसमें लिखा था कि

पूर्व की भांति परीक्षा आयोजन हेतु प्रश्न पत्रों को दिनांक 30/07/18 तक तैयार करके 2/08/18 तक चार सेट में सील्ड पैकेट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषदबिहार पटना को देने का प्रस्ताव पारित किया गया।


ODL एवं नियमित कोर्स के प्रश्न पत्र अलग-अलग तैयार करने का निर्णय लिया गया।


परीक्षा आयोजन हेतु तिथि निर्धारण पर विचार किया गया। सत्र 2014-16, 2015-17, 2016-18 की डीएलएड की नियमित परीक्षा दिनांक 23/10/2018 से 27/10/2018 तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।



इसी प्रकार ODL की लंबित सभी सेमेस्टरों की परीक्षा  आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है जो इस प्रकार है।



सेमेस्टर-01-दिनांक 31/10/2018, 01/11/2018 एवं 2/11/2018
सेमेस्टर 02 दिनांक 05/11/2018, 06/11/2018
सेमेस्टर 03 दिनांक 19/11/2018, 20/12/2018 एवं 21/12/2018
सेमेस्टर 04 दिनांक 26.112018 तथा 27.11.2018





1 टिप्पणी: