सोमवार, 30 जुलाई 2018

आज सरकार की दलीलें खारिज होंगी:-कपिल सिब्बल




31 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में समान काम समान वेतन के मामले में होने वाली सुनवाई के मद्दे नज़र बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू की कपिल सिब्बल के साथ आज देर रात तक फाइनल ब्रीफिंग सम्पन्न हुआ है।



केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कल दाखिल किये गये हलफनामे एवं समान काम समान वेतन से संबंधित सभी कानूनी एवं तकनीकी पक्षों को ध्यान में रखकर

श्री सिब्बल साहब के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज शेखर, मुरारी प्रताप तथा अनिमेष कुमार सिंह जैसे विषय विशेषज्ञ अधिवक्ताओं ने जोरदार बहस हेतु ठोस रणनीति पर विचार- विमर्श किया।


अधिवक्ता सिब्बल जी  ने कहा कि, सरकार की दलीलें ख़ारिज होगी तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट से बिहार के सभी चार लाख शिक्षकों को समान काम समान वेतन मिलेगा। 

संघ का कहना है कि आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। 31 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सरकारी दलीलें चौतरफा ख़ारिज होगी तथा चार लाख नियोजित शिक्षकों की जीत सुनिश्चित होगी। 

कल के ब्रीफिंग में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू, सहित राज्य संघ के सभी प्रतिनिधि एवं  सभी 38 जिला के अध्यक्ष तथा अन्य संघीय पदाधिकारी मौजूद थे।

विडियो देखे


0 टिप्पणियाँ: