शनिवार, 28 जुलाई 2018

सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर।जज का नाम घोषित।केस का सिरियल नंबर घोषित।






आप सभी को बता दे कि केस को कोर्ट नम्बर -11 में सीरियल नम्बर 20 पर आज अंतिम रूप से लिस्टेड किया जा चुका है । अब 31 जुलाई 2018 को माननीय जज अभय मनोहर सापरे व माननीय जज उदय उमेश ललित के द्वारा निर्णायक सुनवाई की जायेगी ।

कौशल जी ने बताया कि आज नई दिल्ली में  अधिवक्ता अजय कुमार सिंह के साथ घंटों मीटिंग चली  जिसमे संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।

कौशल जी ने बताया कि 31 जुलाई के निर्णायक तैयारी में  निःशुल्क सहयोग करने आज रात्रि में पटना से दिल्ली माननीय हाई कोर्ट पटना के विद्वान एडवोकेट ऑन रेकॉर्ड मृत्युंजय कुमार जी आ जाएंगे ।
कौशल जी ने बताया कि बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ -SLP no-251/18 व समस्तीपुर के SLP no 169/18 में वरीय अधिवक्ता सी ए सुंदरम को 31 जुलाई को होने वाली निर्णायक सुनवाई में बहस करने के लिए  इंगेज कर लिया गया है।

आपको बता दे कि अधिवक्ता सी ए सुंदरम साहब को BPNPSS के ओर से  चौथी बार बिहार के सभी शिक्षको के सहयोग के बदौलत इंगेज किया जा रहा है।


कौशल जी ने बताया कि  सुंदरम साहब के कारण ही लाख प्रयास के बाबजूद भी केंद्र सरकार व बिहार सरकार अपने घिनौना चाल में आज तक सफल नहीं हो सकी है ।


कौशल जी ने अपील किया है कि बिहार के सभी शिक्षक भाई बहन शीघ्र संघ के खाते में सहयोग राशि जमा करने की कृपा करें ।
जिससे 31 जुलाई के बहस को अगर सरकार साजिश के तहत लंबा खिंच कर 01 अगस्त तक भी ले जाने का प्रयास करे तो हम सभी भी अधिवक्ता सी ए सुंदरम साहब को लगातार 01 अगस्त को भी इंगेज कर माननीय सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित रख सकें ।
विडियो देखे


0 टिप्पणियाँ: