रविवार, 22 जुलाई 2018

इंग्लिश की स्पेलिंग नहीं बताने पर सभी शिक्षको का वेतन बंद


छपरा के नए डीईओ जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने जिले के स्कूलों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। और गड़बड़ी वाले स्कूलों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई भी शुरू कर दी है। डीईओ की सबसे ज्यादा नाराजगी स्कूलों में कमजोर पठन-पाठन को लेकर है। 

डीईओ ने मंगलवार व बुधवार को कुछ स्कूलों का निरीक्षण किया और जो स्थिति सामने आयी उससे आगबबूला हो गए।

डीईओ साहब राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय बसंत गड़खा
में गए सबसे पहले जिस विषय का पठन पाठन चल रहा था, उससे संबंधित विषय के संबंध में छात्रों की जानकारी है या नहीं इसकी उन्होंने खुद जानकारी ली।


इसी क्रम में  चौथी कक्षा में अंग्रेजी सब्जेक्ट के पठन-पाठन के दौरान जब स्कूल के टीचर के सामने ही बच्चो  से इंग्लिश  का स्पेलिंग पूछा तो बच्चे नहीं बता पाएं। 

इस पर डीईओ ने कहा कि जब बच्चों को अपने विषय की स्पेलिंग का ही ज्ञान नहीं है, कौन सा विषय पढ़ रहे हैं और इस विषय का क्या महत्व है आदि की जानकारी नहीं है तो कैसे आगे बढ़ेंगे।

उसी समय उन्होंने स्कूल के हेडमास्टर समेत सभी शिक्षकों का वेतन
बंद कर दिया और शोकॉज भी जारी किया गया है।



1 टिप्पणी: