शनिवार, 21 जुलाई 2018

सुप्रीम कोर्ट पर रणनीति बनी।शिक्षको पर लगा हजार रुपया चंदा।




बिहार पँचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखण्ड इकाई बाराहाट का अहम बैठक संघ कार्यालय बाराहाट में जिला संयोजक सह बाराहाट प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 

बैठक में मुख्य रूप से 20 जुलाई को पटना के संघ कार्यालय में आयोजित राज्यकार्यकारणी के बैठक में लिए गए निर्णय से सभी कार्यकारणी को अवगत कराया गया।

 आगामी बहस जो कि बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों के भाग्य का फैसला होना है उसकी तैयारी के लिए कमर कस लिया गया है। 

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी कार्यकारणी सदस्य आर्थिक सहयोग में दो हजार रुपया एवम आम शिक्षकों से एक हजार रुपया लिया जाय। 

इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सभी संकुल प्रभारी को रशीद निर्गत कर दिया गया।

 बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक पंकज कुमार ने कहा कि आज पूरे बिहार के शिक्षक प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल के कुशल रणनीति ,ईमानदारी एवम पारदर्शिता को लेकर उनके तरफ आशा की नजर से देख रहे हैं।


पूरे बिहार के शिक्षकों के द्वारा दिए गए एक एक पैसे का हिसाब सार्वजनिक कर दिया है और जितने रुपया का खर्च हुआ है वो सिर्फ अधिवक्ता को दिया गया है और वो भी चेक के माध्यम से।

 कुछ संगठन ऐसे है जो कि टॉप फाइव वकील के नाम लाखों रुपया दबाए हुए हैं और सुप्रीम कोर्ट में ऐसे अधिवक्ता को हायर किए है जिसकी गिनती दो सौ में भी नही है ऐसे संघ के जिला के नेता लोग नाकारत्मक बातों से शिक्षकों दिग्भ्रमित कर रहें हैं।


 ये लोग केस के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। सभी शिक्षक खुल कर आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। बाराहाट प्रखण्ड के शिक्षकों की एकता अखण्ड है कोई उसे तोड़ नही सकता है।



 बैठक में प्रखण्ड उपाध्यक्ष संतोष कुमार मण्डल,कोषाअध्यक्ष शैलेश तिवारी,हीरालाल दास, संकुल प्रभारी बिनु सिंह,अमरेन्द्र यादव, मो महमूद, पप्पू रजक,श्रीकांत चौधरी, द्वारिका दास, ललन कुमार, प्रदीप मण्डल



0 टिप्पणियाँ: