शनिवार, 28 जुलाई 2018

केंद्र सरकार करेगी सातवें वेतन में संशोधन कर्मियों की बढ़ेगी सैलरी 26,000 हो जाएगा न्यूनतम वेतन




जैसा कि आप जानते है कि कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग में संसोधन  होने का इंतजार है। 50 लाख कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार उनकी मांग को मानते हुए बढ़ी हुई सैलरी का तोहफा देगी।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि केंद्र सरकार
कर्मचारियों की मांग को स्वीकारते हुए 8000 रुपए की सैलरी
बढ़ा देने का तोहफा दे सकती है।

सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18000 के बजाए 26000 रुपए करने पर राजी हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में चल रही खबर की मानें तो सरकार 15 अगस्त को केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का फायदा देगी।

सूत्रों से पता चला है की केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की मांग को मानकर उनकी सैलरी में 8000 रुपए का इजाफा करने पर सहमत हो सकती है।


आपको बता दे कि सातवें वेतन आयोग ने न्यूनतम सैलरी 18000 रुपए करने की सिफारिश की थी. लेकिन सरकार कर्मियों के  मांग के अनुसार 26000 रुपए सैलरी का ऐलान कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार कर्मचारियों को खुश करने के लिए 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर सैलरी में इजाफे की घोषणा कर सकती है।

आपको बता दे कि जल्द ही 2019 के चुनाव होने हैं, इससे पहले सरकार कर्मचारियों को खुश करना चाहती है। अगर ये इजाफा कर्मियों पर 15 अगस्त के बाद लागू कर दिया जाता है तो शिक्षको के वेतन में भी केंद्र के संसोधन के हिसाब से राज्य सरकार को संसोधन करना पड़ेगा ।

आपको बता दे कि केंद्र सरकार सातवा वेतन लागू करते हुए मूल वेतन में 2.57 से गुड़ा करने का फैक्टर दिया था लेकिन कर्मियों के द्वारा इसे 3.68 करने की मांग हो रही है।

वीडियो देखें

0 टिप्पणियाँ: