बिहार की राज्य सरकार बेरोजगारों के लिए कई स्कीमें चलाती हैं । जिसमें से एक बेरोजगारी भत्ता योजना है इस के तहत 10वीं और 12वीं पास बेरोजगारों को सालाना 12 हजार रुपये भत्ता दियाजाता है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाना है।इस योजना का लाभ तब तक मिलता है जब तक कि उनकी नौकरी नहीं लग जाती। खास बात ये है कि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके बेरोजगारों को भी इसका लाभ उठा सकते हैं।
बेरोजगारी भत्ता के लिए आपके पास अकाउंट डिटेल, पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट होना जरूरी है। बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग की ऑफिशअल वेबसाइट https://www.|nishchay-yuvaupmission. bihar.gov.in/ पर जाएं होम पेज पर न्यू एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें। और मांगी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें। इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। बॉक्स में ओटी पी भरने के बाद सबमिट कर दें। इसके बाद मिले यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन कर लें जहां बिहार बेरोजगार भत्ता का फॉर्म खुलकर आएगा । जिसे सावधानी पूर्वक भर दें।हालांकि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं युवाओं को मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आय 3 लाख से कम है। इसके अलावा आवेदनकर्ता की उम्र 21 साल से लेकर 35 साल के बीच की होनी चाहिए ।